Search

रांची : CRPF के शहीद जवान के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, डीसी को दिया गया निर्देश

Ranchiरांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने दिया. प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी पुष्पा तिर्की को मुआवजा देने की बात कहीं है. CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 12 फरवरी 2022 को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित बासागुड़ा थाने के डोंगल चिंता नामक नाला के पास माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में शशि भूषण शहीद हो गए. शहीद जवान के परिवार वाले रांची के डिबडीह में रहते है. इसे भी पढ़ें:  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dead-body-of-youth-found-in-satvahini-police-suspect-death-due-to-cold/">आदित्यपुर

: सतवाहिनी में मिला युवक का शव, पुलिस को अन्देशा ठंड से हुई मौत

रांची के लाल की शहादत पर परिवार में मचा था कोहराम

बता दें कि राजधानी रांची के डिबडीह के रहने वाले असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण के शहीद होने की सूचना मिलने पर रांची में कोहराम मच गया था. जहां पत्नी पुष्पा बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों का भी बुरा हाल था. आसपास के लोग और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला. हालत ऐसी थी कि परिवार के लोग बातचीत करने की स्थिति में नहीं थे. शहीद शशि भूषण तिर्की ने साल 2003 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. साल 2014 में प्रमोशन पाकर असिस्टेंट कमांडेंट बने थे. इसे भी पढ़ें:  IMF">https://lagatar.in/imf-chief-kristalina-georgieva-warns-the-world-will-be-in-the-grip-of-recession-in-2023/">IMF

प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की चेतावनी, 2023 में मंदी की चपेट में आयेगा दुनिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp